इस बीच सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है। दो हजार रुपए के नोट पर अटकलें चल रही है। बाजार में बहाने बनाकर दो हजार रुपए का नोट लेने से इंकार किया जा रहा है। सरकार को जवाब देना चाहिए। कुरियन ने भी इसपर जवाब देने को कहा। इसके बाद जेटली ने कहा कि ऐसा कोई विचार नहीं है।