उदयपुर कांग्रेस चिंतन बैठक में भले ही कांग्रेस में युवा चेहरों को आगे करने की बात कही गई है लेकिन कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है उसको देखकर तो कांग्रेस में बदलाव की बात बेईमानी सी लगती है। कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए जिन 10 उम्मीदवारों पर अपना दांव लगाया है उसमें इमरान प्रतापगढ़ी को छोड़कर सूची में सभी नाम ऐसे है जिनकी गिनती पार्टी के पुराने सिपाहसालार के तौर पर होती है।
कांग्रेस की राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची में मध्यप्रदेश से विवेक तन्खा, छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रणजीत रंजन, राजस्थान से रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी, हरियाणा से अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी और तमिलनाडु से पी चिदंबरम के नाम शामिल है।
वहीं महाराष्ट्र जहां कांग्रेस सत्ता में भागीदारी कर रही है वहां से शायर इमरान प्रतापगढ़ी को भेजे जाने पर पार्टी के अंदर ही अंसतोष उभर कर सामने आ गया है। महिला कांग्रेस की महासचिव और अभिनेत्री नगमा ने इमरान प्रतापगढ़ी की उम्मीदवारी पर सवाल उठाते हुए कहा “हमारी भी 18 साल की तपस्या कम पड़ गई इमरान भाई के आगे”। नगमा ने ट्वीट कर लिखा कि 2003/04 में पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खुद राज्यसभा में भेजे जाने का वादे किया गया था लेकिन यह आज तक नहीं पूरा हुआ है।