नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रसिद्ध नारे 'न खाऊंगा, न खाने दूंगा' की तर्ज पर तंज कसते हुए भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय शाह से संबंधित खबरों के बारे में आज कहा कि 'न बोलूंगा और न बोलने दूंगा।'
गांधी ने सोशल नेटवर्किग साइट ट्विटर पर लिखा, 'मित्रों, शाहजादे के बारे में मैं न बोलूंगा, न बोलने दूंगा।' कांग्रेस नेता ने इसके साथ एक रिपोर्ट भी पोस्ट की है जिसमें एक प्रकाशन संस्थान को जय शाह के बारे में लिखने से मना किया गया है।