नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अहमदाबाद जिला को-ऑपरेटिव बैंक में नोटबंदी के दौरान 5 दिनों में 745 करोड़ 58 लाख रुपए जमा कराए जाने की जानकारी सामने आने पर भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए शुक्रवार को कहा कि वे इस बात के लिए बधाई के पात्र हैं कि उनके इस बैंक का निदेशक रहते इसमें सबसे ज्यादा धनराशि जमा हुई।
गांधी ने ट्वीट किया- 'अहमदाबाद जिला को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक अमित शाहजी पुराने नोट बदलने में आपके बैंक के पहला पुरस्कार जीतने पर बधाई। 5 दिन में 750 करोड़ रुपए नए नोटों से बदले गए।' एक अन्य टवीट में उन्होंने कहा- 'नोटबंदी से जिन लाखों भारतीयों का जीवन बर्बाद हो गया, वे आपकी इस उपलब्धि पर आपको सैल्यूट करते हैं।'
गौरतलब है कि सूचना के अधिकार कानून के तहत जुटाई गई जानकारी के अनुसार अहमदाबाद को-ऑपरेटिव बैंक में नोटबंदी के दौरान 5 दिनों में 745 करोड़ 58 लाख रुपए जमा हुए थे, जो देशभर के 370 जिला को-ऑपरेटिव बैंकों में सबसे अधिक है। कांग्रेस का कहना है कि गुजरात के 11 जिला को-ऑपरेटिव बैंकों में 3,118 करोड़ 51 लाख रुपए जमा हुए जिनके कर्ताधर्ता भाजपा के प्रमुख नेता थे। (वार्ता)