उन्होंने कहा कि राहुल के 'जवानों के खून की दलाली' वाले बयान पर पूरा देश शर्मिंदा है। दरअसल, कांग्रेस के लिए देशभक्ति से ज्यादा राहुल भक्ति जरूरी है। ये कांग्रेस का अहंकार है। हमारे अध्यक्ष को अपराधी कहा जा रहा है, जबकि स्वयं अदालत ने कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई है। इस तरह राहुल का बचाव कर कांग्रेस देश को क्या संदेश देना चाहती है। अपने नेता के बचाव में कांग्रेस इस हद तक गिर जाएगी, यह उम्मीद नहीं थी।