राहुल गांधी ने ट्वीट कर मंगलवार को मलिक को जवाब दिया और कहा कि प्रिय राज्यपाल मलिकजी, मैं और विपक्ष के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आपके निमंत्रण पर जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख आना चाहेगा। हमको आपका विमान नहीं चाहिए बल्कि यह सुनिश्चित करें कि हम स्वतंत्र रूप से घूम सकें और वहां के लोगों, मुख्यधारा के नेताओं तथा वहां की सुरक्षा में तैनात हमारे जवानों से हम मिल सकें।
इस बीच जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुनीर खान ने कहा कि जम्मू में लगाए गए प्रतिबंध पूरी तरह से हटा लिए गए हैं जबकि कश्मीर में कुछ समय तक यह जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है, किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं।