विंग कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र, बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद मार गिराया था पाकिस्तान का F-16 विमान

बुधवार, 14 अगस्त 2019 (10:42 IST)
नई दिल्ली। भारत सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र से सम्मानित करने का फैसला किया है। वीर चक्र भारत का तीसरा सबसे बड़ा सैन्य सम्मान है। अभिनंदन ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया था।
 
इसके अलावा स्क्वॉड्रन लीडर मिंती अग्रवाल को युद्ध सेवा मेडल दिया जाएगा। मिंती को यह पुरस्कार बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई संघर्ष के दौरान दिए गए उनके योगदान के लिए दिया गया है।
 
भारत और पाकिस्तान की वायु सेना के बीच हवाई संघर्ष के दौरान 27 फरवरी को दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग 21 से बाहर निकलने में वर्धमान घायल हो गए थे। अभिनंदन को पाकिस्तान ने कैद कर लिया था, लेकिन भारत के कूटनीतिक प्रयासों के बाद पाकिस्तान को उन्हें छोड़ने पर विवश होना पड़ा था।
 
वर्धमान को जब पाकिस्तानी सेना ने पकड़ा था तब उन्होंने अदम्य साहस का परिचय दिया, जिसकी तारीफ की जाती है। यह बहादुर सिपाही एक बार फिर मिग 21 उड़ाने को तैयार है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी