उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में गायें सड़कों पर मरने को मजबूर हैं और कोई तथाकथित गोरक्षक उनकी सुध नहीं ले रहा है। दरअसल, गायें आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि सियासत का औजार बनाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की सरकार ही है, जो अगर कुछ कहती है तो उसे करती भी है। कांग्रेस ने वर्ष 2008 में किसानों का 70 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया था और जिस दिन हिन्दुस्तान में कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो हम 10 दिन के अंदर कर्ज माफ करके दिखा देंगे। (भाषा)