राहुल गांधी का कोविड 19, जीएसटी और नोटबंदी से जुड़ीं विफलताओं को लेकर सरकार पर कटाक्ष

Webdunia
सोमवार, 6 जुलाई 2020 (11:51 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने की पृष्ठभूमि में सोमवार को केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोविड-19, नोटबंदी और माल एवं सेवाकर (जीएसटी) से जुड़ी 'विफलताएं' भविष्य में हॉर्वर्ड बिजनेस स्कूल में अध्ययन का विषय होंगी।
ALSO READ: PM Cares Fund से खरीदे गए वेंटीलेटर्स के परफॉर्मेंस पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, राहुल गांधी ने कहा- खतरे में डाली जा रही है भारतीयों की जान
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना को 21 दिनों में पराजित करने से जुड़े एक बयान का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि भविष्य में कोविड-19, नोटबंदी और जीएसटी से जुड़ी विफलताएं हॉर्वर्ड बिजनेस स्कूल में अध्ययन का विषय होंगी।
 
गौरतलब है कि सोमवार को देश में कोविड-19 के 24,248 नए मामले सामने आए तथा इस वायरस के कारण 425 और लोगों की जान गई। इसके साथ ही देश में संक्रमित लोगों एवं मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 6,97,413 एवं 19,693 हो गई है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख