राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार से मेरे कई नीतियों पर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मैं यह स्पष्ट कर दूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और पाकिस्तान या किसी दुनिया के किसी अन्य देश के लिए इसमें कोई जगह नहीं है।
मोदी सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए को रद्द कर राज्य को दो केन्द्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने का फैसला किया था। इस फैसले के तहत लद्दाख केन्द्रशासित प्रदेश बनाया गया है जो प्रशासक के अधीन रहेगा जबकि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा होगी।