एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 5 वर्ष पूर्व कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस का समर्थन किया था, क्योंकि ममताजी ने परिवर्तन लाने, विकास की शुरुआत करने, युवाओं को रोजगार देने एवं कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने का वादा किया था, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद ममताजी बदल गईं और कांग्रेस एवं राज्य के लोगों से किए गए वादे भूल गईं।
राहुल ने कहा कि ममताजी ने कारखानों की स्थापना और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया था, जो दूसरे राज्यों में जा रहे हैं लेकिन कोई कारखाना नहीं लगाया गया इसलिए हम लोग उनका समर्थन नहीं कर रहे। हम लोग उनको हराने के लिए लड़ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा।
कांग्रेस-वाम गठबंधन का हवाला देकर उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद जब हमारे गठबंधन की सरकार सत्ता में आएगी तो वह उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी, जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जो सारदा घोटाले में शामिल हैं। सरकार लोगों को रोजगार भी देगी और बीड़ी श्रमिकों की मदद भी करेगी। (भाषा)