उन्होंने कहा कि इन्हीं सवालों के लिए राहुल गांधी जी पर हमला किया जा रहा है। जनता द्वारा चुने हुए जनसेवक ने जनता की तरफ से सवाल पूछे तो अडानी-सेवक ने जनसेवक की आवाज दबाने की साजिशें रच डालीं। लेकिन जनता की आवाज दबाई नहीं जा सकती। ये सवाल अब देश भर में गूंजेंगे और जवाब देना होगा।मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है।
— Congress (@INCIndia) March 25, 2023
गांधी किसी ने माफी नहीं मांगते। pic.twitter.com/SGJvRv9q6u
उन्होंने कहा कि मैं हिन्दुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं, लड़ता रहूंगा। मैं किसी से नहीं डरता, मुझे इनसे डर नहीं लगता। मुझे लेकर संसद में झूठ बोला गया। मुझ पर झूठे मैंने कभी देश के खिलाफ नहीं बोला, सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा, देश में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है।सवाल पूछना मैं बंद नहीं करूंगा। अडानी का नरेंद्र मोदी जी से क्या रिश्ता है? यह मैं पूछता रहूंगा।
— Congress (@INCIndia) March 25, 2023
मैं हिंदुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं। मैं लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा। मैं किसी से नहीं डरता।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/zYSTGTSiZM