Rahul Gandhi news in hindi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा 2019 और लोकसभा 2024 के बीच 5 साल में 32 लाख नए मतदाता जोड़े गए। लोकसभा 2024 और विधानसभा 2024 के बीच 5 महीने में 39 लाख नए मतदाता जोड़े गए। सवाल ये है कि 5 महीने के अंदर पिछले 5 साल से ज्यादा मतदाता कैसे जोड़े गए?
राहुल गांधी ने NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी का शक जताया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य में जितने कुल वोटर हैं, उतने महाराष्ट्र में पांच महीने के भीतर ही जुड़ गए। ये वोटर कहां से आए।
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर इस देश का चुनाव आयोग जिंदा है, उनका जमीर मरा नहीं है तो राहुल गांधी ने जो सवाल पूछे हैं उनका जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए। लेकिन चुनाव आयोग उसका जवाब नहीं देगा क्योंकि चुनाव आयोग भी सरकार की गुलामी कर रहा है।