राहुल गांधी ने निजीकरण पर उठाए सवाल, कोयला खदान मजदूरों से की मुलाकात

Webdunia
बुधवार, 1 नवंबर 2023 (18:24 IST)
Rahul Gandhi raised questions on privatization : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को तेलंगाना में सिंगरेनी के एक कोयला खदान में काम करने वाले मजदूरों से मुलाकात का एक वीडियो जारी किया और कहा कि मजदूरों की तकलीफ की जड़ खदानों का निजीकरण है। गांधी ने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'अडाणी टैक्स' लगा रखा है। राहुल गांधी ने खदान मजदूरों से मुलाकात का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया।

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले सिंगरेनी के कोयला खदानों के मजदूरों और कर्मचारियों से मिलने और बात करने का मौका मिला। उनकी परेशानियां सुनीं और सुनकर पता चला कि हर तकलीफ की जड़ खदानों का निजीकरण है। कांग्रेस नेता का कहना है कि यह निजीकरण श्रम कानूनों के साथ खिलवाड़ है और श्रमिकों को बंधुआ मज़दूरी में धकेलने का जरिया है।
 
राहुल ने कहा, इसका फायदा कुछ पूंजीपतियों को मिलेगा और नतीजा वही होगा, जो मैं काफी समय से कहता आ रहा हूं- अमीर और अमीर होता जाएगा एवं गरीब और भी गरीब। राहुल गांधी ने इस वीडियो का एक अंश 'एक्स' पर साझा करते हुए पोस्ट किया कि सिंगरेनी कोयला खदान के मजदूरों से मिलकर पता चला, उनका शोषण बड़ी साजिश का हिस्सा है।
 
उन्होंने कहा कि भारतीय खदानों का निजीकरण, विदेश से महंगा कोयला लाना, फिर बिजली का बिल बढ़ाकर जनता की जेब काटना... प्रधानमंत्री ने देश को दीमक की तरह खोखला करने वाला एक 'गुप्त कर' 'अडाणी टैक्स' लगा रखा है।(भाषा) (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख