भाजपा ने झूठे वादों और जनता की दुर्दशा पर खड़ी की 9 साल की इमारत: राहुल

शुक्रवार, 26 मई 2023 (16:41 IST)
Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री को महंगाई, नफरत और बेरोजगारी जैसी नाकामियों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने यह दावा भी किया कि भारतीय जनता पार्टी ने 'झूठे वादों और जनता की दुर्दशा' पर 9 साल की इमारत खड़ी है।
 
राहुल गांधी ने कांग्रेस की ओर से सरकार से पूछे गए 9 सवालों की फेहरिस्त साझा करते हुए ट्वीट किया, 'झूठे वादों और जनता की दुर्दशा पर भाजपा ने खड़ी की 9 साल की इमारत! महंगाई, नफरत और बेरोजगारी - प्रधानमंत्री जी, अपनी इन नाकामियों की लीजिए जिम्मेदारी!'
 
कांग्रेस ने शुक्रवार को महंगाई, बेरोजगारी एवं कुछ अन्य विषयों पर उससे 9 सवाल पूछे और कहा कि 'प्रधानमंत्री ने अपने वादों को पूरा नहीं करके देश के साथ जो विश्वासघात किया है', उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। मुख्य विपक्षी दल ने '9 साल, 9 सवाल' शीर्षक से एक पुस्तिका भी जारी की और कहा कि 26 मई को प्रधानमंत्री मोदी को 'माफी दिवस' के रूप मनाना चाहिए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी