राहुल बोले, कपड़ा उद्योग में भी बहुजन का प्रतिनिधित्व नहीं, काबिल युवा अन्याय के चक्रव्यूह में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 12 अप्रैल 2025 (12:57 IST)
Rahul Gandhi's statement on OBC: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को दावा किया कि अन्य उद्योगों की तरह ही कपड़ा और फैशन क्षेत्र में भी बहुजनों के पास न तो प्रतिनिधित्व है और न इसकी शिक्षा तक पहुंच है तथा काबिल होते हुए भी युवा अन्याय के चक्रव्यूह में फंसे अभिमन्यु हैं। उन्होंने गत 5 अप्रैल को यहां एक कपड़ा डिजाइन (Textile Design) फैक्टरी का दौरा किया था जिसका वीडियो शनिवार को 'एक्स' पर साझा किया। कांग्रेस नेता ने इस फैक्टरी से जुड़े एक व्यक्ति के साथ बातचीत का हवाला देते हुए पोस्ट किया।ALSO READ: वक्फ पर राहुल गांधी की चुप्पी से मायावती हैरान, खामोशी पर उठाए सवाल
 
कपड़ा डिजाइन के उद्योग में शीर्ष पर कोई ओबीसी नहीं : राहुल गांधी ने कहा कि मैं आज तक कपड़ा डिजाइन के उद्योग में शीर्ष पर किसी ओबीसी से नहीं मिला, यह विक्की ने बताया। एक युवा जिसने अपने हुनर के दम पर इस क्षेत्र में अपना व्यापार बनाया है। उनकी फैक्टरी के कारीगर 12-12 घंटे तपस्या करते हैं, सुई धागे से जादू बुनते हैं, मगर हाल वही, हुनर की कदर नहीं!ALSO READ: राहुल गांधी का रोजगार पर पीएम मोदी से सवाल, क्या ELI योजना भी जुमला है?
 
बहुजनों के पास प्रतिनिधित्व नहीं है : उन्होंने दावा किया कि बाकी उद्योगों की तरह ही कपड़ा और फैशन क्षेत्र में भी बहुजनों के पास न तो प्रतिनिधित्व है, न इसकी शिक्षा तक पहुंच और न ही नेटवर्क में जगह। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का कहना था कि विक्की जैसे होनहार लोगों से मिलकर मैं उनका काम सीखने की कोशिश करता हूं ताकि दुनिया को भारतीय युवाओं का असली हुनर दिखे। ये पता चले कि काबिल और मेहनती होते हुए भी ये युवा उपेक्षा और अन्याय के चक्रव्यूह में फंसे अभिमन्यु हैं। उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई इसी चक्रव्यूह को तोड़ने की है ताकि हर हुनरमंद को सिस्टम में घुसने का रास्ता मिल सके।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी