Prime Minister Narendra Modi News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) के भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने के फैसले की सराहना की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि भ्रष्ट और विभाजनकारी द्रमुक की सरकार को जल्द से जल्द उखाड़ फेंका जाए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान कर दिया है कि पलानीस्वामी के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगी। शाह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और तमिलनाडु में EPS के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। शाह ने कहा, सीटों का बंटवारा और सरकार बनने के बाद मंत्रालयों का बंटवारा, इन दोनों पर बाद में फैसला किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, खुशी है कि अन्नाद्रमुक राजग परिवार में शामिल हो गई है। अपने अन्य राजग सहयोगियों के साथ मिलकर हम तमिलनाडु को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और राज्य की पूरी लगन से सेवा करेंगे। हम ऐसी सरकार सुनिश्चित करेंगे जो महान एमजीआर और जयललिता जी के सपनों को पूरा करे।
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की प्रगति और तमिल संस्कृति की विशिष्टता को बनाए रखने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि भ्रष्ट और विभाजनकारी द्रमुक की सरकार को जल्द से जल्द उखाड़ फेंका जाए, जो हमारा गठबंधन सुनिश्चित करेगा। तमिलनाडु में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और AIADMK मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी AIADMK और केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन हो गया है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान कर दिया है कि पलानीस्वामी के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगी। शाह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और तमिलनाडु में EPS के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। शाह ने कहा, सीटों का बंटवारा और सरकार बनने के बाद मंत्रालयों का बंटवारा, इन दोनों पर बाद में फैसला किया जाएगा।
Edited By : Chetan Gour