नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने मेरा अपमान किया है। उन्होंने कहा कि मेरे भाषण को संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया, जबकि प्रधानमंत्री की टिप्पणी नहीं हटाई गई। गांधी ने कहा कि मेरे अपमान से सच नहीं छिपने वाला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक दिन जवाब देना होगा।
वायनाड में राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को लगता है कि वे बहुत ताकतवर हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी बात पूरी विनम्रता के साथ रखी थी। मैंने कुछ भी झूठ नहीं कहा, जो भी बात थी तथ्यों के आधार पर कही थी। पीएम को सच का सामना करना पड़ेगा। इस बार सच उनके साथ नहीं है।
राहुल ने कहा कि मैंने किसी के खिलाफ अपशब्द नहीं कहे, लेकिन मेरे भाषण को संसद के रिकॉर्ड से हटाया गया। दूसरी ओर, पीएम ने कहा कि मेरे नाम के साथ गांधी क्यों, नेहरू क्यों नहीं? उन्होंने मेरा अपमान किया फिर उनके शब्द संसद के रिकॉर्ड से नहीं हटाए गए।