राहुल गांधी बोले, मोदी की दुनिया में सच्चाई को मिटाया जा सकता है, हकीकत में नहीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 2 जुलाई 2024 (12:04 IST)
rahul gandhi : विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में दिए गए उनके भाषण के कुछ अंशों को हटाए जाने पर कहा कि नरेन्द्र मोदी की दुनिया में सच्चाई को मिटाया जा सकता है, हकीकत में नहीं। ALSO READ: राहुल गांधी ने भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया, करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगें : योगी आदित्यनाथ
 
रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी की दुनिया में सच्चाई को मिटाया जा सकता है लेकिन हकीकत में सच्चाई को मिटाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो मैंने कहा और जो मुझे कहना था मैंने कह दिया, वह सच्चाई है, अब उन्हें जो मिटाना है मिटाएं।
 
सदन में दिए गए लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण के कई हिस्से हटाए जाने पर कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा कि राहुल गांधी जो भी कहते हैं जिम्मेदारी से कहते हैं। अगर सच्चाई सत्तापक्ष को कड़वी लगती है तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो अपनी सत्ता का इस तरह से इस्तेमाल करते हुए नेता प्रतिपक्ष की बातों को हटा दे। उन्होंने कहा कि स्पीकर को इस पर पुन: विचार करना चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि सोमवार को लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण के दौरान सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया था। प्रधानमंत्री समेत 6 मंत्रियों ने उनके भाषण के दौरान विभिन्न अवसरों पर उन्हें टोका था। सत्ता पक्ष के सांसद उनकी हिंदुओं पर की गई टिप्पणी से नाराज थे। लोकसभा में शंकर जी की तस्वीर बार बार दिखाने पर भी एनडीए के सांसदों ने नाराजगी जताई थी। ALSO READ: Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब
 
एनडीए सांसदों के विरोध के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने राहुल के भाषण के कुछ हटा दिए थे। इनमें अग्निवीर योजना किसकी, NEET परीक्षा पैसे का खेल, अल्पसंख्यकों के साथ बर्ताव जैसी बातें शामिल है।   
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी