Live : प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के दौरान लोकसभा में हंगामा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 2 जुलाई 2024 (10:52 IST)
live updates : NDA संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांसदों से कहा कि संसद में राहुल की तरह व्यवहार ना हो। PM मोदी  आज शाम राष्ट्रपति के अभिभाषण से संबंधित धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे। पल पल की जानकारी...


04:19 PM, 2nd Jul
-प्रधानमंत्री मोदी ने राष्‍ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए कहा कि राष्‍ट्रपति ने हम सबका मार्गदर्शन ‍किया।
-राष्‍ट्रपति ने सदन की गरिमा को बढ़ाया।
-लगातार झूठ के बाद उनकी हार हुई। झूठ चलाने वालों की पीड़ा समझ सकता हूं।
-प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान लोकसभा में हंगामा। 

03:15 PM, 2nd Jul
मणिपुर से कांग्रेस सांसद डॉ. ए बिमोल अकोइजम ने मणिपुर पर भाजपा और मोदी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मणिपुर में मोदी सरकार की विभाजनकारी राजनीति के कारण 60,000 लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं। प्रधानमंत्री को मणिपुर आना चाहिए और लोगों से माफी मांगनी चाहिए।

12:42 PM, 2nd Jul
भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने मंगलवार को विपक्ष पर ‘गंदी राजनीति’ करने का आरोप लगाते हुए लोकसभा में कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने भाषण में हिंदुओं का अपमान किया और सदन की मर्यादा को तार-तार किया।
 
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए पांडेय ने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को सदन में अपने भाषण के दौरान बार-बार भगवान शिव की तस्वीर दिखा रहे थे, लेकिन छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री, जो कांग्रेस के नेता हैं, महादेव के नाम पर सट्टा चला रहे थे।
 
पांडेय ने राहुल गांधी के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने हिंदुओं का अपमान किया। कल सदन में मर्यादा को तार-तार करने की कोशिश की गई।
 
भाजपा सदस्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस सरकार ने पिछले 10 साल में कई ऐसे कामों को पूरा करके दिखाया है जो असंभव लगते थे और सरकार आगे भी अनेक ऐसे काम पूरे करेगी।

11:20 AM, 2nd Jul
-अखिलेश ने कहा, यूपी में परीक्षा माफिया का जन्म हुआ। यूपी में हर परीक्षा का पेपर लीक हुआ।
-सरकार नौकरी नहीं देना चाहती, इसलिए पेपर लीक हुआ।
-यूपी में गन्ना किसानों को भुगतान नहीं हुआ। 
-अयोध्या लोकसभा सीट से भाजपा की हार पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम अयोध्या से प्रेम का पैगाम लाए हैं। 
-ये विकास की बात करते हैं। अयोध्या तक में नाव चल रही हैं। सड़कें धंस रही हैं और छतें गिर रही हैं। एक तरफ आप हमारे एक्सप्रेसवे को देख लीजिए। वहां तो हवाई जहाज तक उतारे जा सकते हैं।
-उन्होंने कहा कि मुझे EVM पर अभी भी भरोसा नहीं। यदि उत्तर प्रदेश में 80 सीटें भी जीत जाऊं तो भी भरोसा नहीं। कुछ लोगों पर EC मेहरबान रहा। ईवीएम का मुद्दा अभी मरा नहीं है।
-सत्ता में आए तो अग्निवीर योजना खत्म करेंगे। इस योजना से देश की सुरक्षा को खतरा।
-जो सरकार मंडी नहीं बना सकती उसकी MSP पर भरोसा कैसे?
-हम जातीय जनगणना के पक्ष में। आरक्षण के साथ सरकार ने खिलवाड़ किया।
-सरकार ने बहुत नौकरियां छीनी। आपकी राज में नौकरी का भरोसा नहीं। 


11:17 AM, 2nd Jul
-संसद का कार्यवाही शुरू। दूसरे दिन भी लोकसभा में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा
-सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि अवाम ने हुकुमत का गुरुर तोड़ा। लग रहा है कि यहां हारी हुई सरकार विराजमान है।
-इस चुनाव में इंडिया गठबंधन की नैतिक जीत। सकारात्मक राजनीति की जीत। तोड़ने वाली राजनीति टूटी है। सांप्रदायिक राजनीति की हार हुई।
-संविधान ही संजीवनी, उसकी जीत हुई। अब मनमर्जी नहीं, जनमर्जी चलेगी। देश व्यक्तिगत महत्वकांक्षा से नहीं चलेगा।
-बनारस के लोग क्योटो खोज रहे हैं। जिस दिन गंगा साफ होगी, क्योटो बन जाएगा।

10:58 AM, 2nd Jul
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह NDA संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने सांसदों से संसदीय आचरण का ध्यान रखने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप यहां देश सेवा के लिए आए हैं। संसद में आपसे अच्छे आचरण की उम्मीद है। संसद में राहुल की तरह व्यवहार ना हो।

10:58 AM, 2nd Jul
सेंसेक्स 80 हजार के करीब
भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार को भी तेजी का दौर जारी रहा। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में अपने-अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। सेंसेक्स 80 हजार के करीब पहुंच गया जबकि निफ्टी 24,236 अंक पर था। ALSO READ: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई, सेंसेक्स 80 हजार के करीब, निफ्टी भी नई ऊंचाई पर

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी