प्रधानमंत्री का पुराना वीडियो शेयर कर राहुल बोले, माफी मांगें मोदी

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019 (14:16 IST)
नई दिल्ली। बलात्कार पर बयान को लेकर संसद में भाजपा सदस्यों के हंगामे के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर को जलाने, अर्थव्यवस्था तबाह करने और अपने एक पुराने बयान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए।
 
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भाषण का संक्षिप्त वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि मोदी को माफी मांगनी चाहिए।
 
राहुल गांधी ने कहा कि पूर्वोत्तर को जलाने, अर्थव्यवस्था तबाह करने और इस भाषण के लिए मोदी को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने अपने बयान पर माफी मांगने से भी इनकार कर दिया। 
 

Modi should apologise.

1. For burning the North East.

2. For destroying India’s economy.

3. For this speech, a clip of which I'm attaching. pic.twitter.com/KgPU8dpmrE

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 13, 2019
बलात्कार पर राहुल गांधी की एक कथित टिप्पणी को लेकर भाजपा सदस्यों ने शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया और उनसे माफी की मांग की।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी