मेरी छवि खराब करने के लिए करोड़ों खर्च किए : कांग्रेस नेता ने दावा किया कि विरोधी लोगों ने मेरी छवि खराब करने और मुझे बदनाम करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए हैं जबकि मैं दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए खड़ा हूं।
राहुल गांधी ने कहा कि वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) और नोटबंदी किसानों और छोटे व्यवसायों को खत्म करने के हथियार हैं। बेरोजगारी बढ़ रही है और इसी कारण समाज में नफरत फैल रही है। मैं मोदीजी से कहना चाहता हूं कि आपको उद्योगपतियों ने प्रधानमंत्री नहीं चुना है, देश की जनता ने आपको चुना है। यह सच है कि उद्योगपतियों ने उनका प्रचार किया है।(भाषा)