* रेल पर श्वेत पत्र प्रस्तुत हुआ। इसमें रेलवे की स्थिति के बारे में जानकारी दी जाती है। अब तक का यह चौथा श्वेत पत्र है।
* वेंकैया नायडू ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मेरे मन में किसी भी पार्टी के प्रति कोई दुर्भावना नहीं थी न ही मेरा उद्देश्य किसी को तकलीफ पहुंचाना था। उल्लेखनीय है कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस के विरोध के बीच वेंकैया ने कहा था कि कांग्रेस को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए क्योंकि कांग्रेस सरकारों के दौरान भी 637 अध्यादेश लाए गए थे। वेंकैया के इस बयान पर कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष नाराज था।
* रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा भी साथ।
* संसद भवन पहुंचे रेल मंत्री सुरेश प्रभु, कुछ ही देर में पेश करेंगे रेल बजट।
* हंगामे की वजह से सदन कार्यवाही 11.45 तक फिर स्थगित।
* रेल मंत्री रेल भवन से संसद के लिए निकले।
* रेल मंत्री ने कहा, जनता के लिए अच्छा होगा रेल बजट।
* स्पीकर ने बुलाई सभी दलों की बैठक।
* विपक्ष के हंगामे से लोकसभा की कार्यवाही 11:30 तक स्थगित।
* रेल भवन पहुंचे रेल मंत्री सुरेश प्रभु।
* वेंकैया के बयानों पर संसद में हंगामा।
* वेंकैया नायडू ने संसद में कहा, मैं सबका सम्मान करता हूं।
* रेल मंत्री सुरेश प्रभु घर से रेल भवन के लिए निकले।
* कुछ ही देर में रेल बजट पेश करेंगे रेल मंत्री सुरेश प्रभु।
* नायडू के बयान से विपक्ष नाराज।