रेलयात्रा कर रहे हैं तो जरूर पढ़ें, कई ट्रेनों के मार्ग बदले

Webdunia
गुरुवार, 9 नवंबर 2017 (16:45 IST)
बेंगलुरु। दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) ने संचालन संबंधी कारणों से राजधानी और दूरंतो सहित कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने की घोषणा की है।  
           
एसडब्ल्यूआर के प्रवक्ता के मुताबिक, 12213/12214 यशवंतपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-यशवंतपुर दूरंतो एक्सप्रेस और 12735/12736 सिकन्दराबाद-यशवंतपुर-सिकन्दराबाद त्रिसाप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस आगामी 31 मार्च 2018 तक धर्मावरम, कल्लुरू, गूटी, गुंटाकल, रायचुर और विकाराबाद के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा 22691/22692 बेंगलुरु-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस भी इसी अवधि तक परिवर्तत मार्ग गूटी-कल्लुरू पर चलेगी।
      
प्रवक्ता के मुताबिक, 12245 हावड़ा-यशवंतपुर दूरंतो एक्सप्रेस 19 नवम्बर को रद्द रहेगी और विपरीत दिशा में यशवंतपुर -हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस रैक के अभाव में 21 नवम्बर को रद्द रहेगी। इसके अलावा ट्रेन क्रमांक 12509 बेंगलुरु कैंट-गुवाहाटी 15 और 16 नवम्बर, 15227 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर 15 नवम्बर, 12504 बेंगलुरु-कामाख्या 17 नवम्बर और 12253 यशवंतपुर-भागलपुर एक्सप्रेस 18 नवम्बर तथा 22502 न्यू तिनसुकिया- केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस 17 नवम्बर को निर्धारित हावड़ा-खड़गपुर मार्ग के बजाय हिजीली, निगतपुर एवं आसनसोल के रास्ते चलाई जाएगी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख