पीयूष गोयल ने किया बुलेट ट्रेन परियोजना का बचाव, बोले...

मंगलवार, 14 नवंबर 2017 (07:55 IST)
नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने केन्द्र सरकार की बुलेट ट्रेन परियोजना का बचाव करते हुए कहा कि यह देश के विकास की योजना का हिस्सा है।
 
आन.लाइन सवाल पूछने और जवाब एकत्रित करने वाली वेबसाइट क्योरा में उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह बात कही। वेबसाइट में पूछा गया था, 'क्या देश को वाकई बुलेट ट्रेन की जरूरत है?'
 
उन्होंने वेबसाइट में पूछे गए सवाल का 884 शब्दों का जवाब दिया। उन्होंने मुंबई-अहमदाबाद उच्च गति रेल परियोजना, जिसे बुलेट ट्रेन परियोजना भी कहते हैं, का बचाव किया और कुछ ग्राफिक्स और तस्वीरें भी साझा कीं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी