सितम्बर में द्वारकाधीश मंदिर में पूजा करके अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने के बाद से कई मंदिरों में पूजा कर चुके राहुल ने आज पाटन में वीर मेघ माया, वारना में खोडियार मां और मेहसाणा जिले के बेचराजी में मां बहुचार जी के दर्शन किए।
विभिन्न मंदिरों की अपनी यात्रा को लेकर भाजपा द्वारा की जा रही आलोचना के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने कहा, मैं भगवान शिव का भक्त हूं। वे जो कुछ भी कहना चाहते हैं, उन्हें कहने दीजिए। मेरी सच्चाई मेरे साथ है। कांग्रेस पर मुस्लिमों के तुष्टीकरण का आरोप अक्सर लगाने वाली भाजपा ने राहुल के विभिन्न मंदिरों में जाने को हिन्दू मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास बताया है। हालांकि कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा का 'भक्ति पर पेटेंट' नहीं है।
भाजपा के गुजरात प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने कहा, हम मंदिरों में जाने के खिलाफ नहीं हैं। हम कामना करते हैं कि हर शख्स मंदिर जाए और हमारी परम्पराओं का अनुसरण करें, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि वे (गांधी) दिल्ली में रहते हैं और वहां कई मंदिर हैं। क्या वे दिल्ली में किसी मंदिर में गए हैं? क्या वे दिल्ली में स्थित अक्षरधाम मंदिर में गए हैं? कांग्रेस ने आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा था कि भाजपा का भक्ति पर और मंदिरों में जाने पर कोई पेटेंट नहीं है।