बिना टिकट रेलवे स्टेशन पर नहीं जा सकेंगे, होगी एयरपोर्ट जैसी सुरक्षा

शनिवार, 8 जून 2019 (11:46 IST)
मोदी सरकार ने रेलवे स्टेशनों को भी एयरपोर्ट की तरह सुरक्षित बनाने के दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब किसी के लिए भी बिना टिकट के रेलवे स्टेशन के अंदर जाना संभव नहीं रहेगा।
 
रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ कम करने और यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर जल्द ही एयरपोर्ट जैसा एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था की जाएगी। प्लेटफॉर्म्स और ट्रेनों को अनाधिकृत पहुंच से सुरक्षित रखने के लिए रेलवे स्टेशनों को हर तरफ से बंद कर दिया जाएगा और अंदर आने के लिए सिर्फ सुरक्षा चैनलों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
 
इसके साथ ही रेलवे सभी स्टेशनों पर wifi सर्विस देगा। A1 कैटगरी के रेलवे स्टेशनों को 100 दिन में मॉर्डनाइज किया जाएगा। इन स्टेशनों में सूरत, रायपुर, दिल्ली कैंट और रांची जैसे स्टेशन शामिल है। 
 
उल्लेखनीय है कि कि रेलवे अपनी सुविधाओं को बेहतर करने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है। साथ ही, यात्रियों की सुरक्षा भी रेलवे की प्राथमिक लिस्ट में शामिल है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी