खबरों के अनुसार, 26 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि के दौरान ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए IRCTC ने एक बार फिर से खास पहल की है। पिछले वर्षों की तरह इस साल भी यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। इस दौरान उपवास वाले यात्रियों को उनकी सीट तक व्रत का खाना पहुंचाया जाएगा।
रेलवे की ओर से तैयार किया जाने वाला यह भोजन बिना लहसन और प्याज का होगा। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, आईआरसीटीसी 4 अलग-अलग प्रकार की थालियां रखेगा। यह विशेष नवरात्रि भोजन केवल उन्हीं ट्रेनों में उपलब्ध होगा, जिनमें IRCTC खानपान की सुविधा दे रहा है।