राज कुमार आनंद की गई विधायकी, केजरीवाल सरकार में रहे थे मंत्री

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 15 जून 2024 (01:45 IST)
Raj Kumar Anand disqualified from membership of Delhi Assembly : दिल्ली के पूर्व समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद को दिल्ली विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। आनंद अप्रैल में आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) में शामिल हो गए थे।
ALSO READ: दिल्ली में मच्छरों का कहर, पिछले साल के मुकाबले 90 फीसदी बढ़े रोगों के मामले
अध्यक्ष राम निवास गोयल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आनंद अप्रैल में आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) में शामिल हो गए थे। गोयल ने कहा, उन्हें नोटिस का जवाब देने के लिए 10 जून की तारीख दी गई थी, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
 
इसी नोटिस में उन्हें 11 जून को उपस्थित होने को कहा गया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए। उन्हें 14 जून को उपस्थित होने का एक और मौका दिया गया था, लेकिन वे नहीं आए। दिल्ली विधानसभा से उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई है।
ALSO READ: हिमाचल के पास अतिरिक्त पानी नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से क्या कहा?
आनंद को की गई कॉल का कोई जवाब नहीं मिला। वे 2020 के चुनाव में पटेल नगर (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से चुने गए थे। आनंद ने पार्टी में संगठनात्मक नियुक्तियों में भ्रष्टाचार और दलित नेताओं और स्वयंसेवियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी छोड़ दी थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख