जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके धुर विरोधी सचिन पायलट के बीच जारी सियासी जंग थमने का नाम ही नहीं ले रही है। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें सीएम गहलोत कथित तौर पर कह रहे हैं कि महामारी के बाद पार्टी में बड़ा कोरोना आ गया है।
दावा किया जा रहा है कि वीडियो गहलोत की बुधवार को कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व बैठक का है। गहलोत की टिप्पणी को पायलट के अपनी सरकार पर बार-बार हमले के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।
गहलोत ने बैठक के दौरान एक प्रतिभागी को जवाब देते हुए बिना किसी का नाम लिए कहा, 'मैंने मिलना शुरू किया है...पहले कोरोना आया...हमारी पार्टी में भी एक बड़ा कोरोना घुस गया।' उन्होंने कहा कि उपचुनाव या राज्यसभा चुनाव के बावजूद सरकार कर्मचारियों के सहयोग से बेहतरीन योजनाएं लाई है।
उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही गहलोत और पायलट के बीच सत्ता को लेकर खींचतान चल रही है। 2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दोनों नेताओं के बीच जारी शक्ति प्रदर्शन पार्टी को खासा महंगा पड़ सकता है।