अपोलो अस्पताल ने एक बयान में कहा कि रजनीकांत को आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि उनमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं हैं। उनका रक्तचाप घट-बढ़ रहा है और इस पर नजर रखने की जरूरत है, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती रहना होगा।
इस बीच तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख और आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अभिनेता के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। उन्होंने ट्वीट किया कि आज अस्पताल में भर्ती किए जाने की खबरों को सुनने के बाद मैं सुपरस्टार रजनीकांत के बारे में चिंतित हूं। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।