एजेंसी 2,500 करोड़ रुपए के सारदा पोंजी घोटाले में 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार से हिरासत में पूछताछ करना चाहती है। वे इस मामले की जांच सीबीआई के संभालने से पहले पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष जांच दल की अगुवाई कर रहे थे।
सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय से कहा था कि कुमार से हिरासत में पूछताछ जरूरी है, क्योंकि वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे और वे एजेंसी द्वारा उनसे पूछताछ में रखे गए सवालों पर टालमटोल तथा अड़ियल रवैया अपना रहे हैं।