पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार देश के नए चुनाव आयुक्त होंगे, अशोक लवासा का लेंगे स्थान
शनिवार, 22 अगस्त 2020 (00:08 IST)
नई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी राजीव कुमार (Rajiv Kumar) नए चुनाव आयुक्त (Election Commissioner) बनाए गए हैं। वह अशोक लवासा (Ashok Lavasa) के त्याग पत्र देने से रिक्त हुए स्थान पर चुनाव आयुक्त बनाए गए हैं। पूर्व वित्त सचिव कुमार1984 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार लवासा ने गत दिनों इस्तीफा दे दिया था, जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया।
विधि मंत्रालय ने अधिसूचना में कहा, 'राष्ट्रपति चुनाव आयुक्त के पद पर राजीव कुमार की नियुक्ति से खुश हैं। चुनाव आयुक्त के रूप में उनकी नियुक्ति उसी समय से प्रभावी होगी, जब अशोक लवासा का इस्तीफा प्रभावी होगा।'