हालांकि, अर्थशास्त्री और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (NIPFP) की प्रोफेसर इला पटनायक का मानना है कि आम तौर पर बचत को लेकर लोग दूरदर्शी नहीं होते और वृद्धावस्था के लिए पर्याप्त बचत नहीं कर पाते। इसीलिए सरकारों को लोगों को वृद्धावस्था और पेंशन के लिए बचत के लिए प्रेरित करना चाहिए। आयकर कानून की धारा 80 सी के तहत कर छूट के पीछे यही सोच है। नई प्रणाली इन प्रोत्साहनों को कम करती है।