राजनाथ सिंह ने कहा, 'हम नियमित रूप से अलर्ट जारी करते हैं। हमें जो भी सूचना मिलती है, हम उसके आधार पर अलर्ट जारी करते हैं।'
परामर्श में कहा गया कि चूंकि 23 अक्टूबर को दिवाली मनाई जानी है, इसलिए यह जरूरी है कि सांप्रदायिक व्यवधानों को रोकने के लिए त्योहार मनाने के दौरान पूजास्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किए जाएं और लगातार निगरानी की जाए। ये प्रबंध सांप्रदायिक लिहाज से बेहद संवेदनशील इलाकों में खासतौर पर किए जाने चाहिए। (भाषा)