उन्होंने कहा कि मुंबई हमले के जिम्मेदार लोगों की पाकिस्तान में चल रही सुनवाई काफी धीमी गति से चल रही है। मुंबई हमले के षड्यंत्रकारियों को अब भी दंडित नहीं किया गया है। गृहमंत्री ने पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की जो छह वर्ष पहले आज ही के दिन आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे ।
पाकिस्तान में आतंकवाद निरोधक एक अदालत 26/11 हमला मामले में सात आरोपियों के खिलाफ सुनवाई कर रही है, जिसमें लश्कर का ऑपरेशन कमांडर जकीउर रहमान लखवी भी शामिल है, लेकिन इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला है।