नई दिल्ली। सरकार को लोकसभा में उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब भाजपा के एक सांसद ने बांग्लादेश सीमा पर पड़ोसी देश के एक तस्कर को गोली मारने की वजह से सीमा सुरक्षा बल के एक सहायक कमांडेंट एवं सात जवानों को निलंबित किए जाने को लेकर गृहमंत्री राजनाथसिंह को घेर लिया और कहा कि जब सरकार ही सुरक्षाबलों का मनोबल तोड़े तो क्या होगा।
मध्यप्रदेश के उज्जैन से सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीया ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि गत 14 मई को बांग्लादेश की सीमा पर सोने की तस्करी को रोकने के प्रयास के दौरान बीएसएफ के सुरक्षाकर्मियों की गोली से एक बंगलादेशी तस्कर की मौत हो गई। इस पर बीएसएफ के एक सहायक कमांडेंट और सात जवानों को निलंबित कर दिया गया।