सिंह शनिवार को यहां 'तिरंगा यात्रा' को हरी झंडी दिखाने आए थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय मुसलमान वतन की हिफाजत के लिए अपने लहू की आखिरी बूंद तक गिरा देगा, मगर आंच नहीं आने देगा। यह बात पड़ोसी मुल्क को समय रहते समझ जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश कश्मीर को बांटना चाहता है, छिन्न-भिन्न करना चाहता है और वहां अस्थिरता फैलाना चाहता है, मगर हम ऐसा नहीं होने देंगे। हम अपने देश के नौजवानों के हाथ में कलम और कम्प्यूटर देखना चाहते हैं। नौजवानों के अंदर राष्ट्रीय स्वाभिमान का भाव जागृत होना चाहिए। (वार्ता)