रजनीकांत ने ट्विटर पर कहा कि वह 31 दिसम्बर को पार्टी की घोषणा करेंगे। रजनीकांत ने सब कुछ बदल जाने की बात पर जोर देते हुए कहा, 'अब नहीं तो कभी नहीं।' उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित है कि हम जनता के समर्थन से आगामी विधानसभा चुनावों में जबरदस्त जीत दर्ज करेंगे तथा एक ईमानदार, पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त ,धर्मनिरपेक्ष और समतावादी राजनीति को सामने लाएंगे।
उन्होंने कहा, 'आरएमएम के सदस्यों ने अलग-अलग विचार व्यक्त किए, हालांकि एक वर्ग ने जोर दिया कि हमें राजनीति में प्रवेश करने और स्वयं की पार्टी बनानी चाहिए।'
उन्होंने कहा कि कुछ सदस्यों ने कोरोना महामारी और अपने स्वास्थ्य का हवाला दिया, लेकिन कहा कि वह (रजनीकांत) जो भी निर्णय लेंगे , उसका वे पालन करेंगे। (वार्ता)