नई दिल्ली। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने बुधवार को राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अब इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक का पूरा क्षेत्र कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा।
आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय से प्रस्ताव प्राप्त होने के बाद NDMC ने एक विशेष बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। ब्रिटिश शासन के दौरान राजपथ को किंग्सवे के नाम से जाना जाता था।
कर्तव्य पथ से जुड़ी खास बातें
अब राजपथ (Rajpath) का नाम बदलकर कर्तव्य पथ हुआ।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक के पूरे हिस्से को अब कर्तव्य पथ के रूप में जाना जाएगा।
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड भी इसी रोड पर होती है।
इस सड़क का निर्माण अंग्रेजों के शासनकाल में किया गया था।
राजपथ को ब्रिटिश वास्तुकार सर एडविन लुटियंस ने डिजाइन किया था।
राजपथ को पहले किंग्स-वे कहा जाता था। जॉर्ज पंचम के सम्मान में इसे यह नाम दिया गया था।
1947 में आजादी के बाद किंग्स वे का नाम बदलकर राजपथ कर दिया गया था।
इन जगहों के भी बदले नाम : वर्तमान में जिस रोड पर प्रधानमंत्री का आवास स्थित है, 2015 में उसका नाम रेसकोर्स रोड से बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया। उसी वर्ष, औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग कर दिया गया।
वर्ष 2017 में, डलहौजी रोड का नाम बदलकर दारा शिकोह मार्ग कर दिया गया। साथ ही, तीन मूर्ति चौक का नाम बदल कर 2018 में बदलकर तीन मूर्ति हैफा चौक कर दिया गया। हालांकि, अकबर रोड का नाम बदलने के लिए कईं प्रस्ताव आए हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया है।