गैर सरकारी संगठन ‘कॉमन कॉज’ की तरफ से दायर याचिका में अस्थाना की नियुक्ति को ‘अवैध’ और ‘मनमाना’ बताया गया है। याचिका पर सुनवाई अगले हफ्ते हो सकती है, जिसमें दावा किया गया है कि सीबीआई एक मामले की जांच कर रही है जिसमें अस्थाना का नाम आया है।
उनकी नियुक्ति को रद्द करने की मांग करते हुए इसमें केंद्र को निर्देश देने के लिए कहा गया है कि जांच होने के दौरान उनका तबादला एजेंसी से बाहर किया जाए। वकील प्रशांत भूषण के माध्यम से दायर याचिका में अदालत से अपील की गई है कि सरकार को अस्थाना के चयन और नियुक्ति से संबंधित सभी रिकॉर्ड पेश करने के लिए कहा जाए।