राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के दिन शिव मंदिर जाएंगे राहुल, ममता करेंगी काली पूजा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (16:53 IST)
rahul_mamta
सद्‍भावना रैली को संबोधित करेंगी ममता
राहुल गांधी ने बताया मोदी फंक्शन
बोले बन गया भाजपा-आरएसएस का कार्यक्रम
 
Ram mandirs Pran Pratistha ceremony : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि अयोध्या में 22 जनवरी के 'प्राण प्रतिष्ठा' कार्यक्रम को 'राजनीतिक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं आरएसएस का कार्यक्रम' बना दिया गया है। इंडिया गठबंधन इस पूरे कार्यक्रम से दूरी बना रहा है। इस बीच जानकारी सामने आई है। राहुल गांधी 22 जनवरी को शिव मंदिर में पूजा करेंगे, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काली मंदिर में पूजा करेंगी। 
ALSO READ: PM नरेंद्र मोदी की राम भक्ति, वीरभद्र मंदिर में गाया श्री राम-जय राम भजन
मीडिया खबरों के मुताबिक अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान ममता बनर्जी ने 22 जनवरी को सभी धर्मों के लोगों के साथ टीएमसी की 'सद्भाव रैली' की घोषणा की।
 
राहुल का आरोप बनाया नरेन्द्र मोदी फंक्शन : अयोध्या में भगवान राम के 'प्राण प्रतिष्ठा' कार्यक्रम से जुड़े सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और भाजपा ने 22 जनवरी के कार्यक्रम को पूरी तरह से राजनीतिक, 'नरेन्द्र मोदी फंक्शन' बना दिया है। यह आरएसएस और भाजपा का कार्यक्रम बन गया है। यही कारण है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे इस कार्यक्रम में नहीं जाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि  'हम सभी धर्मों के साथ हैं। 
ALSO READ: राहुल गांधी ने बताया, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में क्यों नहीं जा रहे हैं कांग्रेस नेता?
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू धर्म से जुड़े सबसे प्रमुख लोगों (शंकराचार्य) ने भी अपने विचार प्रकट किए हैं कि यह एक राजनीति कार्यक्रम है। इसलिए हमारे लिए ऐसे किसी कार्यक्रम में जाना बहुत मुश्किल है जिसे प्रधानमंत्री और आरएसएस की इर्द-गिर्द तैयार किया गया है।  इनपुट भाषा  Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख