सुब्रमण्यम स्वामी बोले- अगली दिवाली तक अयोध्या में बनेगा राम मंदिर

Webdunia
सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (10:43 IST)
नई दिल्ली। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि अगली दिवाली तक अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होकर रहेगा। पटना में आयोजित विराट 'हिन्दुस्तान संगम कार्यक्रम' में स्वामी ने कहा कि मुझे तो विश्वास है कि अगली दिवाली तक राम मंदिर में आप लोग पूजा करने के लिए जा सकेंगे।
 
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने लगे हाथ सरकार को अपने ही अंदाज में नसीहत भी दे डाली। स्वामी ने अटलबिहारी वाजपेयी और नरसिंहराव का हवाला देते हुए कहा कि देश में सिर्फ विकास से चुनाव नहीं जीते जा सकते, चुनाव जीतना है तो देश में हिन्दुत्व की अलख जगाना जरूरी है।
 
उन्होंने केंद्र सरकार की विकास नीतियों पर सवाल करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई, नरसिंहराव और अटलबिहारी वाजपेयी के विकास कार्यों को जनता ने खारिज कर दिया था। 
 
मोरारजी ने अपनी सरकार में 2 रुपए किलो चीनी और 1 रुपए किलो चावल कर दिया था। नरसिंहराव ने देश की विकास दर 3 से 8 फीसद पहुंचा दी। वाजपेयी ने 'शाइनिंग इंडिया' के मुगालते में 6 महीने पहले चुनाव करा लिया। परिणाम क्या हुआ? वे सरकार गंवा बैठे।
 
स्वामी ने कहा कि अच्छा आर्थिक विकास करना अनिवार्य है, लेकिन (चुनाव जीतने के लिए) पर्याप्त नहीं है। पर्याप्त के लिए जो लोगों की भावना है उसको जगाना होता है। वो सिर्फ दो चीजें जगा सकती हैं हमारे देश में। एक है इस देश में जो अन्याय करते हैं, जो भ्रष्टाचार करते हैं उसको सजा देना और दूसरा जो लोग मूल्यों के लिए जीते हैं जिसे मैं हिन्दुत्व कहता हूं, उस हिन्दुत्व को आगे बढ़ाना। (एजेंसी)
अगला लेख