न्यूयॉर्क आतंकी हमला : राष्ट्रपति बोले- भारत, अमेरिका के साथ

Webdunia
बुधवार, 1 नवंबर 2017 (11:30 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने न्यूयॉर्क में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में भारत, अमेरिका के साथ है।

राष्ट्रपति भवन ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल से पोस्ट किया है कि न्यूयॉर्क शहर में हुए आतंकवादी हमले की खबर से मैं सकते में हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं। भारत, अमेरिका के साथ है। राष्ट्रपति कोविंद। 
 
मैनहट्टन में साइकल सवारों और पैदल चलने वालों के लिए तय रास्ते पर मंगलवार को 29 वर्षीय एक व्यक्ति ने ट्रक घुसाया और वहां चल रहे लोगों को कुचल दिया। हमले में 8 लोग मारे गए हैं जबकि 11 अन्य घायल हुए हैं। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख