कानपुर। एनडीए समर्थित रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति का चुनाव रिकॉर्ड मतों से जीत लिया है। कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति बने है लेकिन जो सब से खास बात है वह यह की रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात व कानपुर से आते है और उन्होंने राजनीति का सफर कानपुर से ही शुरू किया था जिसको लेकर कानपुर में रामनाथ कोविंद की जीत की खुशी कानपुर के लोगों में ज्यादा देखी जा रही है।
भारत के 14वें राष्ट्रपति कानपुर से जुड़े हुए हैं और यहीं से उन्होंने राजनैतिक सफर की शुरुआत की और राष्ट्रपति के पद पर पहुंचे, इसलिए हम सभी कानपुरवासी व भाजपा के सभी कार्यकर्ता मिलकर उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर को इतना बड़ा उपहार दिया है।