नई दिल्ली। काशी-महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन में भगवान शिव के लिए छोड़ी गई एक सीट (मंदिर) पर बवाल मच गया है। इस मामले में धर्मनिरपेक्षता की दुहाई देते हुए एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाया है, जबकि विवाद के बाद रेलवे ने सफाई भी दी है।
इस मामले में IRCTC ने कहा है कि यह व्यवस्था काशी-महाकाल एक्सप्रेस की उद्घाटन यात्रा के समय के लिए ही थी। इसमें भगवान शिव के लिए एक सीट आरक्षित की गई, ताकि इस नई परियोजना की सफलता के लिए उनका आशीर्वाद लिया जा सके।