पुलिस ने बताया कि व्यक्ति एचआईवी पीड़ित है और उसने दो बार शादी की है। पीड़िता, दूसरी पत्नी से उसकी बेटी है। पीड़िता के बयान के मुताबिक, उसके पिता ने पहली बार उसके साथ उस समय बलात्कार किया जब वह 12 साल की थी।
सापरा ने बताया कि आरोपी ने बलात्कार के बारे में किसी को बताने पर पीड़िता को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी। उन्होंने बताया कि बाद में लड़की ने साहस बटोरी और अपनी मां को इसकी जानकारी दी, जिसने पुलिस स्टेशन जाकर एक एफआईआर दर्ज करवाई। पीड़िता को चिकित्सा परीक्षण के लिए एक सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। (भाषा)