RBI गवर्नर का बड़ा बयान, बैंकों को नहीं किया आगाह

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019 (07:33 IST)
भुवनेश्वर। भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को कहा कि उसने बैंकों को 'आगाह' नहीं किया है, जैसा कि मीडिया के एक वर्ग ने बताया है, लेकिन उनसे कहा गया है कि नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें।
 
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास केंद्रीय बोर्ड की बैठक में भाग लेने भुवनेश्वर आए थे। उन्होंने राज्य की राजधानी में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मुलाकात की।
 
दास ने कहा कि मीडिया के एक वर्ग ने ऐसी खबर दी है लेकिन बैंकों को आगाह करने जैसा कुछ नहीं है। हमने कहा है कि बैंकों को नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी