Auto Retail Sales : अप्रैल-सितंबर में हुई रिकॉर्ड बिक्री, थ्री व्हीलर्स ने मचाया धमाल

Webdunia
गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 (23:13 IST)
Auto Retail Sales : देश में चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में यात्री वाहनों और तिपहिया वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री हुई, जिसमें थ्री व्हीलर्स की बिक्री ने धमाल मचा दिया। इस वित्त वर्ष में वाहनों की बिक्री बढ़कर 1.10 करोड़ इकाई (1,10,79,116 इकाई) हो गई। वाहनों की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

खबरों के अनुसार, भारत में वाहनों की रिटेल बिक्री में 2023-24 की पहली छमाही यानी अप्रैल से सितंबर के दौरान सालाना आधार पर 9 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इस अवधि के दौरान संचयी बिक्री 11.07 मिलियन यूनिट देखी गई, जबकि 2022-23 की पहली छमाही में यह 10.17 मिलियन यूनिट थी।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, वाहनों की यह बिक्री वित्त वर्ष 22 की पहली छमाही के मुकाबले 38 प्रतिशत और वित्त वर्ष 21 की पहली छमाही के मुकाबले 82 प्रतिशत अधिक है। दोपहिया, तिपहिया, कमर्शियल व्हीकल, पैसेंजर व्हीकल और ट्रैक्टर की बिक्री में क्रमशः 7 प्रतिशत, 66 प्रतिशत, 3 प्रतिशत, 6 प्रतिशत और 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री साल दर साल 7 प्रतिशत बढ़कर 78,28,015 यूनिट्स हो गई। पहली छमाही में वाणिज्यिक वाहन की बिक्री बढ़कर 4,65,097 यूनिट्स हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 4,50,458 यूनिट्स से 3 प्रतिशत ज्यादा है।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख