जियो का 'जियोकॉइन ऐप' से इनकार, लोगों को दी बचने की सलाह

बुधवार, 31 जनवरी 2018 (23:00 IST)
नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपने नाम से डिजिटल करेंसी ऐप की खबरों के मद्देनजर लोगों को इससे दूर रहने की सलाह देते हुए कहा है कि उसका ऐसा कोई ऐप नहीं है। ऐसा कोई भी ऐप जो जियोकॉइन का नाम इस्तेमाल कर रहा है, फर्जी है।


कंपनी ने एक बयान में कहा, रिलायंस जियो लोगों तथा मीडिया को सूचित करता है कि कंपनी या उससे जुड़ा कोई निकाय इस तरह के ऐप की पेशकश नहीं करता है।

कंपनी ने कहा, ऐसा कोई भी ऐप जो जियोकॉइन का नाम इस्तेमाल कर रहा है, फर्जी है। गूगल प्ले स्टोर पर जियोकॉइन नाम से एक ऐप उपलब्ध है, जिसे हजारों लोगों ने डाउनलोड किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी